IPL 2021: RCB Captain Virat Kohli shares heart-touching message ahead of IPL | वनइंडिया हिंदी

2021-04-02 13

India and Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli reached here on Thursday to join his IPL squad before which he will undergo a seven-day quarantine. The team has already started its training camp on Tuesday for the upcoming season which begins on April 9.

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स टीम के कैम्प से जुड़ने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं. आरसीबी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की. बेंगलोर की टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब जीतने में सफल नहीं रही है.

#ViratKohli #IPL2021 #RCB